बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली में मौजूद 'श्री तपश्री खेल स्टेडियम' का सोमवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी इद्रीस अहमद कुरैशी ने निरीक्षण किया. इस दौरान युवाओं ने स्टेडियम में मौजूद समस्याओं को लेकर सीएमओ से चर्चा कर सुधार किए जाने की मांग की है.
युवाओं ने बताया कि स्टेडियम में क्रिकेट पिच का लेबल सुधारने की आवश्यकता है. इसके साथ ही युवाओं ने स्टेडियम के अंदर से बनाई गई नाली पर ढक्कन लगाने और स्टेडियम में कंप्लीट लाइट लगाने की भी मांग की है. जिस पर सीएमओ ने युवाओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते ही हुए तुरंत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.