बैतूल। बैतूल जिले के शाहपुर में लोक सेवा केंद्र के पास मंगलवार को अनियंत्रित होकर बोलेरो ने पैदल जा रहे जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आदिवासी लोक गायक मुकेश धुर्वे को टक्कर मार दी, इस हादसे में मुकेश धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में बोलेरो सवार 2 लोग भी घायल हुए हैं, फिलहाल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बैतूल हादसे में एक की मौत 2 घायल: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केश धुर्वे (उम्र 37 वर्ष) पैदल सड़क किनारे कार्य से जा रहे थे, इसी दौरान शाहपुर की ओर से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे मुकेश धुर्वे को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मुकेश धुर्वे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बोलेरो में सवार विवेक शुक्ला एवं अनूप मालवी घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर 108 की मदद से लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Must Read: |
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इसके अलावा नगर परिषद के शव वाहन से मृतक मुकेश धुर्वे के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर नगर एवं जयस के कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर पहुंच गए. इसके बाद घटना की जानकारी लगते ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को समाप्त कर शाहपुर एसडीएम अभिजीत सिंह एवं तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, फिलहाल शाहपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.