ETV Bharat / state

बैतूल में डीजे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत, शिवपुरी में बस ने महिला को कुचला - 2 killed in road accident in Betul

बैतूल में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. मुलताई थाने के घाट पिपरिया में तेज रफ्तार डीजे वाहन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. इधर शिवपुरी में बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

2 killed in road accident in Betul
बैतूल में डीजे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:46 AM IST

Updated : May 10, 2023, 8:21 AM IST

बैतूल। मुलताई थाने के घाट पिपरिया में डीजे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक ने मुलताई अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक चाचा और भतीजे बताए जा रहे हैं, जिनके नाम शैलेश साकरे एवं योगेश साकरे हैं जो सोमलापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे युवक: जानकारी के अनुसार, दोनों चचा भतीजे अपने अन्य परिजनों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम घाट पिपरिया आए हुए थे. कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर जाने के लिए बाइक लेकर सड़क किनारे खड़े थे और तभी एक डीजे के वाहन से इनकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि शैलेश को एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई अस्पताल पहुंचाते समय उसने भी दम तोड़ दिया. बुधवार सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

शिवपुरी में बस ने बाइक को उड़ाया

बस ने बाइक को उड़ाया, महिला की मौत: शिवपुरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया और बस को जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस (क्रमांक आरजे 18 PA 7575) शिवपुरी से गुना की ओर जा रही थी. तभी मनियर बाईपास नवाब रोड़ फतेहपुर के पास सीताराम कुटिया के सामने बस के चालक ने तेजी व लापहरवाही से बस को दौड़ाते हुए बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक घटना के बाद बाइक को छोड़कर मौके से भाग गया. पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह हादसा कैद हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बैतूल। मुलताई थाने के घाट पिपरिया में डीजे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक ने मुलताई अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक चाचा और भतीजे बताए जा रहे हैं, जिनके नाम शैलेश साकरे एवं योगेश साकरे हैं जो सोमलापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे युवक: जानकारी के अनुसार, दोनों चचा भतीजे अपने अन्य परिजनों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम घाट पिपरिया आए हुए थे. कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर जाने के लिए बाइक लेकर सड़क किनारे खड़े थे और तभी एक डीजे के वाहन से इनकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि शैलेश को एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई अस्पताल पहुंचाते समय उसने भी दम तोड़ दिया. बुधवार सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

शिवपुरी में बस ने बाइक को उड़ाया

बस ने बाइक को उड़ाया, महिला की मौत: शिवपुरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया और बस को जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस (क्रमांक आरजे 18 PA 7575) शिवपुरी से गुना की ओर जा रही थी. तभी मनियर बाईपास नवाब रोड़ फतेहपुर के पास सीताराम कुटिया के सामने बस के चालक ने तेजी व लापहरवाही से बस को दौड़ाते हुए बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक घटना के बाद बाइक को छोड़कर मौके से भाग गया. पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह हादसा कैद हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : May 10, 2023, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.