ETV Bharat / state

ईयरफोन लगाना युवक को पड़ा भारी, बैतूल में ट्रेन की चपेट में आने से हुआ घायल - बैतूल में ईयरफोन लगाने से युवक की ट्रेन से टक्कर

Betul Accident News: बैतूल के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. युवक को ईयरफोन लगाने की वजह से ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया था.

Betul Accident News
ईयरफोन लगाने से युवक का एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 3:20 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में एक युवक को ईयरफोन लगाकर गाना सुनना महंगा पड़ गया. युवक रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह करीब 11 बजे ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए पटरी पर चल रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ड्राइवर ने युवक को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था. घटना के चलते जोधपुर पुरी एक्सप्रेस घोड़ाडोगरी रेलवे स्टेशन पर 20 मिनट तक खड़ी रही.

ट्रेन की चपेट में आया युवक: घोड़ाडोंगरी आरपीएफ चौकी प्रभारी एमएस तरेटिया ने बताया कि 'घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के पास बांसपुर निवासी दुर्गेश भारसे 23 साल ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए पटरी पर चल रहा था. इसी दौरान जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस आ गई. ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को देखकर हॉर्न भी बजाया, लेकिन युवक नहीं हटा. जिस पर ड्राइवर ने ट्रेन रोकने का प्रयास करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकी तब तक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था. वह ट्रेन से टकराकर पटरी के बाहर गिर गया.

यहां पढ़ें....

20 मिनट तक रुकी रहीं एक्सप्रेस: घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जोधपुर पूरी एक्सप्रेस ट्रेन का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है, लेकिन घटना के चलते ट्रेन करीब 20 मिनट तक घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में एक युवक को ईयरफोन लगाकर गाना सुनना महंगा पड़ गया. युवक रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह करीब 11 बजे ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए पटरी पर चल रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ड्राइवर ने युवक को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था. घटना के चलते जोधपुर पुरी एक्सप्रेस घोड़ाडोगरी रेलवे स्टेशन पर 20 मिनट तक खड़ी रही.

ट्रेन की चपेट में आया युवक: घोड़ाडोंगरी आरपीएफ चौकी प्रभारी एमएस तरेटिया ने बताया कि 'घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के पास बांसपुर निवासी दुर्गेश भारसे 23 साल ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए पटरी पर चल रहा था. इसी दौरान जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस आ गई. ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को देखकर हॉर्न भी बजाया, लेकिन युवक नहीं हटा. जिस पर ड्राइवर ने ट्रेन रोकने का प्रयास करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकी तब तक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था. वह ट्रेन से टकराकर पटरी के बाहर गिर गया.

यहां पढ़ें....

20 मिनट तक रुकी रहीं एक्सप्रेस: घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जोधपुर पूरी एक्सप्रेस ट्रेन का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है, लेकिन घटना के चलते ट्रेन करीब 20 मिनट तक घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.