ETV Bharat / state

Betul Dead Body Found नदी पार करते समय बह गए थे तीन लोग, मां बेटी के शव झाड़ियों में मिले - betul 2 dead body found

बैतूल जिले से ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. खरपडा नदी पार करते समय एक युवक उसकी बहन और तीन साल की भांजी पानी में बह गए थे. पुलिस को बहन और भांजी के शव झाड़ियों में मिल गए हैं. जबकि युवक की तलाश की जा रही है. Betul 3 People washed away in Flood, Mother Daughter Dead Dody Found

Betul Dead Dody Found
बैतूल में मां बेटी के शव झाड़ियों में मिले
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 5:33 PM IST

बैतूल। जिले में नदी पार करते समय भाई-बहन और 3 साल की भांजी बह गए थे. पुलिस तब से तीनों को तलाश कर रही थी. गुरुवार सुबह नदी का जलस्तर कम होने पर महिला और बच्ची के शव झाड़ियों में फंसे हुए मिले हैं. वहीं युवक का शव अब तक नहीं मिला है. ग्रामीण और पुलिस युवक की तलाश में जुटी है. (3 People washed away in Flood)

रक्षा बंधन पर बहन को लेने गया था युवक: बिछुआ निवासी राजेन्द्र अपनी बहन संध्या भादेकर और भांजी लावण्या को रक्षा बंधन मनाने के लिए बाइक से ग्राम लीलाझर से बिछुआ लेकर आ रहा था. इसी बीच रास्ते में बिसखान और खारी के बीच खरपडा नदी (Kharpada River) में बाढ़ थी. इसके बावजूद बाइक सहित नदी पार करने का प्रयास किया. तेज बहाव में तीनों बह गए. (Betul Heavy Rain)

Betul Flood जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे भाई-बहन, तीन साल की बच्ची सहित बाढ़ में बहे

युवक की तलाश जारी: ग्रामीणों की सूचना पर आमला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन रात और बारिश के कारण तीनों को तलाश नहीं किया जा सका. गुरुवार सुबह महिला और मासूम का शव झाड़ियों में मिल गया. युवक की तलाश की जा रही है. इस ह्रदय विदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक छाया हुआ है.

(Betul heavy Rain) (3 People Crossing Kharpada River) (3 People washed away in Flood) (Mother daughter dead body found)

बैतूल। जिले में नदी पार करते समय भाई-बहन और 3 साल की भांजी बह गए थे. पुलिस तब से तीनों को तलाश कर रही थी. गुरुवार सुबह नदी का जलस्तर कम होने पर महिला और बच्ची के शव झाड़ियों में फंसे हुए मिले हैं. वहीं युवक का शव अब तक नहीं मिला है. ग्रामीण और पुलिस युवक की तलाश में जुटी है. (3 People washed away in Flood)

रक्षा बंधन पर बहन को लेने गया था युवक: बिछुआ निवासी राजेन्द्र अपनी बहन संध्या भादेकर और भांजी लावण्या को रक्षा बंधन मनाने के लिए बाइक से ग्राम लीलाझर से बिछुआ लेकर आ रहा था. इसी बीच रास्ते में बिसखान और खारी के बीच खरपडा नदी (Kharpada River) में बाढ़ थी. इसके बावजूद बाइक सहित नदी पार करने का प्रयास किया. तेज बहाव में तीनों बह गए. (Betul Heavy Rain)

Betul Flood जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे भाई-बहन, तीन साल की बच्ची सहित बाढ़ में बहे

युवक की तलाश जारी: ग्रामीणों की सूचना पर आमला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन रात और बारिश के कारण तीनों को तलाश नहीं किया जा सका. गुरुवार सुबह महिला और मासूम का शव झाड़ियों में मिल गया. युवक की तलाश की जा रही है. इस ह्रदय विदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक छाया हुआ है.

(Betul heavy Rain) (3 People Crossing Kharpada River) (3 People washed away in Flood) (Mother daughter dead body found)

Last Updated : Aug 11, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.