बैतूल। दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के टावरों की बैटरियां और केबल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. साथ ही चार युवकों और एक कबाड़ी वाले को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो युवक एक अन्य मोबाइल कंपनी में काम करते हैं. युवक अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से पुलिस ने एक लाख 50 हजार का माल भी जब्त किया है.
डीएसपी विवेक कुमार गौतम और साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि बीएसएनएल के टावरों से बैटरियां और केबल चोरी होने की शिकायत आई थी. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जांच के दौरान चार आरोपियों समेत एक कबाड़ी वाले को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 18 बैटरियां और 60 किलो कॉपर केबल जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है.
सीधी : 4 विक्टंल धान चोरी करने वाले आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
पुलिस ने बताया कि कमलेश धोटे और विजय को टावरों पर चढ़ने की प्रैक्टिस थी. केबल चोरी करने के बाद उसे जलाकर कॉपर का तार निकाला जाता था. सभी से पूछताछ की जा रही है.