ETV Bharat / state

बैतूल: वेयर हाउस में रखे यूरिया को चुराने की कोशिश, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी गिरफ्तार

अवैध भंडारण के मामले में जब्त की गई यूरिया खाद को चोरी करने की कोशिश नाकाम हो गई है. पुलिस ने दो युवकों को मौके से हिरासत में लिया है, ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया गया है. ये पूरा मामला बैतूल जिले के मुलताई का है. पढ़िए पूरी खबर.

betul
बैतूल
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 3:44 AM IST

बैतूल। मुलताई में यूरिया के अवैध भंडारण मामले में जब्त की गई खाद के चोरी का मामला सामने आया है. चंदोराखुर्द गांव में लीलावती वेयर हाउस में खेड़लीबाजार के व्यापारी कमल प्रसाद साहू द्वारा अवैध रूप से संग्रहित कर रखी गई 72 टन यूरिया कृषि विभाग ने जब्त करके व्यापारी को सुपुर्द नामे पर सौंपा था. शनिवार रात में जब्त की गई यूरिया खाद की बोरियां ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर चोरी की जा रही थी. सूचना पर पुलिस ने वेयर हाउस पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है.

कुछ दिन पहले कृषि विभाग के अधिकारियों ने वेयर हाउस में अवैध रूप से यूरिया का भंडारण किए जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की थी, जहां वेयर हाउस में रखा 72 टन यूरिया खाद जब्त कर व्यापारी कमलप्रसाद साहू के सुपुर्दनामे पर कर दिया गया था.

इस मामले में 29 जुलाई को पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया था. शनिवार रात वेयर हाउस में जब्त कर रखी गई यूरिया की बोरियों को ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई. यूरिया की बोरियां किसी को दिखाई ना दें, इसके लिए ट्राली में बोरियों के ऊपर कटी सोयाबीन की फसल रख दी गई थी. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली में यूरिया रखकर ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा है. सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि, रविवार को सुबह वेयर हाउस में जब्त की गई यूरिया की बोरी की गिनती की जाएगी. इसके बाद ही पता चलेगा, वेयर हाउस में जब्त कर सुपुर्द नामे पर सौंपी गई यूरिया खाद की कितनी बोरी चोरी हुई है.

बैतूल। मुलताई में यूरिया के अवैध भंडारण मामले में जब्त की गई खाद के चोरी का मामला सामने आया है. चंदोराखुर्द गांव में लीलावती वेयर हाउस में खेड़लीबाजार के व्यापारी कमल प्रसाद साहू द्वारा अवैध रूप से संग्रहित कर रखी गई 72 टन यूरिया कृषि विभाग ने जब्त करके व्यापारी को सुपुर्द नामे पर सौंपा था. शनिवार रात में जब्त की गई यूरिया खाद की बोरियां ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर चोरी की जा रही थी. सूचना पर पुलिस ने वेयर हाउस पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है.

कुछ दिन पहले कृषि विभाग के अधिकारियों ने वेयर हाउस में अवैध रूप से यूरिया का भंडारण किए जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की थी, जहां वेयर हाउस में रखा 72 टन यूरिया खाद जब्त कर व्यापारी कमलप्रसाद साहू के सुपुर्दनामे पर कर दिया गया था.

इस मामले में 29 जुलाई को पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया था. शनिवार रात वेयर हाउस में जब्त कर रखी गई यूरिया की बोरियों को ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई. यूरिया की बोरियां किसी को दिखाई ना दें, इसके लिए ट्राली में बोरियों के ऊपर कटी सोयाबीन की फसल रख दी गई थी. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली में यूरिया रखकर ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा है. सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि, रविवार को सुबह वेयर हाउस में जब्त की गई यूरिया की बोरी की गिनती की जाएगी. इसके बाद ही पता चलेगा, वेयर हाउस में जब्त कर सुपुर्द नामे पर सौंपी गई यूरिया खाद की कितनी बोरी चोरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.