बैतूल। आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन ने बुधवार को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के प्रांतीय आह्वान पर हड़ताल की. इस दौरान उन्होंने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं कर्मचारी भवन से पेट्रोल पंप, बस स्टैंड होते एक रैली निकाली, जो कलेक्ट्रेट तक पहुंची.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू कर श्रमिक का दर्जा, वेतन, भविष्य निधि, सेवानिवृत्ति पर 10 हजार पेंशन उन्हें दी जाए.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साथ की जा रही द्वेषपूर्ण नीति की आलोचना करते हुए मांगे शीघ्र पूरी करने की बात कही. वहीं आंगनबाड़ी सुपरवाइजरों पर मेन्टनेंस के नाम पर अवैध वसूली के आरोप भी लगाए