बैतूल। आमला-सारणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने विकासखंड आमला के ग्राम नयागांव, बोथिया, ब्राह्मणवाड़ा, झिटापाटी, बेलमंडई, ससुन्दरा में अतिवर्षा के कारण किसानों की सोयाबीन और मक्के की फसलों के हुए नुकसान का जायजा लिया.
इस दौरान आमला की प्रभारी नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के साथ उपस्थित थे. डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने खेतो में नष्ट हुई फसलों के नमूने राजस्व अधिकारियों को दिखाकर प्रभावित किसानों को शत प्रतिशत नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अन्य सभी ग्रामों में भी प्राथमिकता के आधार पर नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए.
वहीं किसानों की जन समस्याओं को सुना और जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है. खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि जल्दी दी जाए. इस अवसर पर विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, नरेन्द्र गढ़ेकर, रामपाल मोडक, रामकिशोर सूर्यवंशी, दिलीप माथनकर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.