बैतूल। आमला रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल को नागपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कोरोना वारियर प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया. कोरोना काल मे लगातार स्टेशन प्रबंधक से जुड़ी अपनी सभी जिम्मेदारियों का सुचारू एवं सफलता के साथ निर्वाह करने पर उन्हें इस आवार्ड से नवाजा गया है.
वीके पालीवाल ने इस सम्मान के लिए मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के साथ वायुसेना के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. कुछ समय पूर्व वायुसेना के अधिकारियों ने भी रेलवे प्रबंधन से प्राप्त सहयोग एवं बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए वीके पालीवाल को एयरफोर्स ऑफिसर कैप पहनाकर सम्मानित किया था.
आमला स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल ने इस सम्मान का पूरा श्रेय स्टेशन पर पदस्थ सुपरवाइजर एवं सभी कर्मचारियों के शानदार प्रदर्शन को दिया है. उनकी इस उपलब्धि पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है.