बैतूल। प्रदेश के पीएचई मंत्री ने ईटीवी भारत से बात चीत करते हुए कहा कि शहरों को सुंदर बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाया है.
दरअसल प्रदेश की सरकार लगातार भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. हाल ही में भूमाफियाओं के साथ अतिक्रमणकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई का असर बैतूल में भी देखने को मिला, शहर की 400 से अधिक दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने रेत माफियाओं को लेकर कहा की इनके ऊपर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. कुछ लोग बैतूल से महाराष्ट्र में रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं जिन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा. प्रशासन रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई आगामी दिनों में होगी.