ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे आदिवासियों पर प्रशासन सख्त, खाली कराई जमीन - वन भूमि पर कब्जा कर बैठे आदिवासी

वन विभाग की 58 एकड़ की भूमि पर कब्जा कर बैठे 250 आदिवासी परिवारों को हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आला अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

आदिवासी परिवारों को हटाने की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:57 PM IST

बैतूल। सारणी रेंज में रिजर्व फारेस्ट पर कब्जा कर बैठे आदिवासी परिवारों को पुलिस ने खदेड़ दिया है. वन विभाग की 58 एकड़ भूमि पर पट्टे की मांग पर कब्जा कर आदिवासी परिवार बैठे हुए थे. इस भूमि को पुलिस, फारेस्ट और राजस्व बल की संयुक्त टीम ने खाली करवा दिया हैं.

आदिवासी परिवारों को हटाने की कार्रवाई


सारणी रेंज के खैरावानी गांव में बीते एक हफ्ते से 6 गांव के लगभग 250 आदिवासी परिवार वन भूमि पर कब्जा कर रहने लगे थे. ये परिवार वन भूमि पर पट्टा देने की मांग को लेकर कब्जा कर बैठे हुए थे. जिसकी सूचना मिलते ही कब्जा हटाने बड़ी संख्या में प्रशासन बल पहुंचा. बल के पहुंचने की खबर लगते ही अतिक्रमणकारी सामान समेत फरार हो गए.


इस कार्रवाई में एसडीएम, एसडीओ, एसडीओपी, टीआई, रेंजर,तहसीलदार, राजस्व और वन विभाग समेत 300 जवान की टीम पहुंची थी.

बैतूल। सारणी रेंज में रिजर्व फारेस्ट पर कब्जा कर बैठे आदिवासी परिवारों को पुलिस ने खदेड़ दिया है. वन विभाग की 58 एकड़ भूमि पर पट्टे की मांग पर कब्जा कर आदिवासी परिवार बैठे हुए थे. इस भूमि को पुलिस, फारेस्ट और राजस्व बल की संयुक्त टीम ने खाली करवा दिया हैं.

आदिवासी परिवारों को हटाने की कार्रवाई


सारणी रेंज के खैरावानी गांव में बीते एक हफ्ते से 6 गांव के लगभग 250 आदिवासी परिवार वन भूमि पर कब्जा कर रहने लगे थे. ये परिवार वन भूमि पर पट्टा देने की मांग को लेकर कब्जा कर बैठे हुए थे. जिसकी सूचना मिलते ही कब्जा हटाने बड़ी संख्या में प्रशासन बल पहुंचा. बल के पहुंचने की खबर लगते ही अतिक्रमणकारी सामान समेत फरार हो गए.


इस कार्रवाई में एसडीएम, एसडीओ, एसडीओपी, टीआई, रेंजर,तहसीलदार, राजस्व और वन विभाग समेत 300 जवान की टीम पहुंची थी.

Intro:बैतूल ।। ब्रेकिंग ।।

वन विभाग के 58 एकड़ रिजर्व फारेस्ट पर आदिवासी परिवारों का कब्जा करने का मामला।।

कब्जा हटाने भारी संख्या पहुचा पुलिस,फारेस्ट और राजस्व बल ।।

बल के पहुचने की खबर लगते ही अतिक्रमणकारी फरार, सामान सहित हुए फरार ।।

एसडीएम, एसडीओ, एसडीओपी, टीआई ,रेंजर,तहसीलदार के साथ राजस्व ,वन विभाग और पुलिस के 300 जवानों के साथ पहुचा पूरा दल।।

Body:बिते 6-7 दिनों से वन भूमि पर पट्टा देने की मांग को लेकर कब्जा करने बैठे थे 6 गाव के 250 आदिवासी परिवार।।

सारणी रेंज के खैरवानी गाव के पास की वन भूमि का मामला।।Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.