बैतूल। शाहपुर के बरेठा घाट में 9 फरवरी 2020 को खाई में गिरे टैंकर की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. और टैंकर में भरा फर्म कॉटन सीड्स ऑयल (रूई बीज का तेल) गायब था. टैंकर पलटने के बाद मौके पर ऑयल गिरा नहीं होने से मामला संदेह में था. इस मामले में इटारसी ऑयल एंड फ्लोर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर राकेश रंजन ने शाहपुर थाने में टैंकर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
एसआई विजय शंकर यादव ने बताया कि 43 वर्षीय टैंकर चालक महेश को 19 जून 2020 को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद उसे न्यायालय से 3 दिन की रिमांड मिली है. आरोपी चालक ने बताया कि तेल इंदौर के पालदा उद्योग बिहार निवासी राजू गुप्ता, गोपाल गुप्ता जो कि ऑयल फैक्ट्री चलाते हैं उनको बेचा गया था.
पुलिस द्वारा इंदौर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई, पुलिस आने का आभास होने पर आरोपी फरार हो गए. इस प्रकरण में मंडीदीप निवासी लल्लू राजपूत को भी घटना का सह आरोपी बनाया गया है. पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
टैंकर चालक ने बताया कि इंदौर के गुप्ता बन्धुओं द्वारा तेल बेचने के एक लाख रूपए ही दिए बाकी पैसे नही दिए हैं.