बैतूल। महिला सशक्तिकरण और महिला अपराध की रोकथाम के लिए महिला दिवस पर एक और नवाचार अभया स्कॉड की शुरुआत की जा रही है. बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद के इस नवाचार से मनचलों पर लगाम लगाई जा सकेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यहां ऊर्जा महिला डेस्क, संगवारी, निर्भया मोबाइल और ब्लू गैंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैतूल एसपी ने इस नए नवाचार को लेकर जानकारी दी. बैतूल के आठ थानों में शुरू की गई संगवारी मोबाइल के बाद इस नवाचार से महिला अपराधों पर लगाम लगाने में खासी मदद की उम्मीद है.
अभया स्कॉड की 8 मार्च से शुरुआत
बैतूल के सभी 18 थानों में अभया स्कॉड की शुरुआत 8 मार्च से की जाएगी. इस नवाचार के तहत हर थाना क्षेत्र में चार छात्राओं का चयन किया गया है. जो अपने थाना क्षेत्र में स्कूल, कॉलेजों के पास या ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण करेगी. जहां किशोरियों, युवतियों या महिलाओं को असामाजिक तत्वों की वजह से असुविधा का सामना करना पड़ता है.
रेरा के नये अध्यक्ष बनाए गए आईएएस एपी श्रीवास्तव
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि कई बार स्कूल कॉलेजों की बच्चियां इस तरह की शिकायत करती हैं कि उन्हें स्कूल या कॉलेज आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या फिर अगर वह कभी मार्केट जाती हैं तो उन्हें मनचलों की वजह से असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसी छेड़छाड़, कमेन्ट्सबाजी को रोकने के लिए इस स्कॉट की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत पुलिस ने 18 साल से अधिक आयु की ऐसी किशोरियों, जो स्कूल या कॉलेज जाती है, का प्रत्येक थाने में चार-चार छात्राओं का चयन किया है. ये स्कॉड ऐसे इलाकों में बाइक पर भ्रमण करेंगे. जहां मनचलों को लेकर अक्सर शिकायतें आती है. वह ऐसे मनचलों को रोकने टोकने का काम करेंगी. स्कॉर्ट पूर्व में बनाई गई, संगवारी मोबाइल को मदद करेंगे. अभया स्कॉड सभी स्कूल कॉलेजों में अपने मोबाइल नंबरों का भी वितरण करेंगे.