बैतूल। मुलताई में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए दो केंद्र खोले जा चुके हैं लेकिन तहसील कार्यालय सहित लोक सेवा केंद्र में अभी भी आधार कार्ड अपडेट नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार शहर में महिला एवं बाल विकास विभाग सहित पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड अपडेट करने का कार्य चल रहा है, वहीं आधार कार्ड अपडेट करने के दो प्रमुख केंद्र तहसील कार्यालय और लोक सेवा केंद्र में अब भी अपडेट का काम शुरू नहीं किया गया है.
आधार कार्ड अपडेट के लिए नगर सहित ग्रामीण अंचलों से सीधे लोग तहसील परिसर कार्यालय में पहुंचते हैं लेकिन परिसर के दोनों केन्द्रों के बंद रहने से उनके सामने समस्या खड़ी हो जाती है. एसी स्थिति में बड़ी संख्या में ग्रामीण आधार अपडेट के लिए भटकते हैं और आधार कहां अपडेट होगा इसे लेकर पूछताछ करते रहते हैं. अधिकांश लोगों को महिला एवं बाल विकास विभाग, पोस्ट ऑफिस में अपडेट होने की जानकारी हीं मिल पाती जिससे लोग बिना आधार अपडेट किए ही वापस चले जाते हैं.
इधर ग्रामीण अंचलों में दुनावा में भी आधार अपडेट नहीं होने की जानकारी मिली है, जिससे ग्रामीण भी भटक रहे हैं. लोगों द्वारा तहसील कार्यालय सहित लोक सेवा केंद्र में आधार अपडेट करने का कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई है. गौरतलब है कि पेन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी होता है, इसलिए लोग आधार कार्ड अपडेट करने बड़ी संख्या में लोग मुलताई पहुंच रहे हैं.