बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भट्टीढाना पनघट पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनुविभागीय अधिकारी महेंद्र सिंह मीणा को रेत के अवैध परिवहन करने की जानकारी मिली थी.
जिसके बाद बीजादेही थाना प्रभारी नेपाल सिंह की टीम बनाकर मौके पर पहुंची. जहां भट्टीढाना की पनघट नदी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत लेकर आ रहा था, जब चालक से रेत से संबंधित कागजात मांगा गया तो कोई कागजात नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.