बैतूल। भरकावाड़ी मार्ग पर शनिवार शाम को एक छात्रा ने छेड़-छाड़ से परेशान होकर पुलिसकर्मी के सामने एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. यह दृश्य देखकर वहां आने-जाने वाले लोग खड़े हो गए.
पूछताछ करने पर ये सामने आया कि युवक अक्सर इस रोड पर आने-जाने वाली छात्राओं को छेड़ता था. अश्लील फब्तियां कसता था. इससे त्रस्त होकर छात्राओं ने शनिवार को उसे सबक सिखा दिया है. ये स्थिति देखकर युवक वहां से भागने लगा. बताया जा रहा है कि युवक भागते हुए पास की एक पुलिया से कूदा और एक कुंए में गिर गया. लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला और इसके बाद इस युवक की छात्रा ने जमकर पिटाई की.
इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में युवक पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.