बैतूल। जिले कल एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर और व्यवसाई के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. सीएमएचओ डॉ.प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि, सोमवार को कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें आठनेर के वार्ड क्रमांक- 12, भीमराव अंबेडकर वार्ड निवासी 36 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय पुरुष, 48 वर्षीय महिला और 100 वर्षीय वृद्धा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही शंकर वार्ड भग्गूढाना निवासी 25 वर्षीय युवक, लिंक रोड निवासी डॉक्टर और हाऊसिंग बोर्ड निवासी एक व्यवसाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी कोरोना सक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
जिले में कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, डॉक्टरों का अनुमान है कि, अभी कुछ दिनों तक कोरोना से राहत मिलने की संभावना नहीं है. जिले में अब तक कुल 247 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं सोमवार को 16 मरीज ठीक वापस घर लौटे हैं, जिसके बाद जिले में कुल 52 एक्टिव मरीज हैं. वहीं लिंक रोड पर एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और गंज के एक मोबाइल व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा गया है. इन लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है, इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 304 पर पहुंच गई है.