बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली में मंगलवार को 7 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह चिचोली ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है. नये मरीजों में से चिचोली के शिवाजी वार्ड में 3, भगत सिंह वार्ड में 1, महाराणा प्रताप वार्ड में 1 तथा फोगरिया मंडाई में 2 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार में चिचोली नगर के शिवाजी वार्ड चिचोली निवासी 19 वर्षीय युवती , 40 वर्षीय महिला तथा 18 वर्षीय युवक , भगत सिंह वार्ड चिचोली निवासी 55 वर्षीय पुरुष , महाराणा प्रताप वार्ड चिचोली निवासी 12 वर्षीय बालक एवं फोगरिया निवासी 34 वर्षीय पुरुष , 30 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
नए मरीज सामने आने से चिचोली ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 49 पर पहुंच गया हैं. जिसमें से 16 मरीजों का कोविड-19 केयर सेंटर चिचोली, 1 मरीज का बैतूल एवं 3 मरीजों का भोपाल में इलाज चल रहा है. वहीं 29 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं.