बैतूल। भैंसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत चिचोलीढाना में प्रधानमंत्री डिजिटल गृह प्रवेश के तहत शनिवार को हितग्राहियों को नए पीएम आवास में गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार ने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में पीएम आवास का निर्माण कराया जा रहा है. सरकार की यह योजना समयबद्ध तरीके से संपन्न हो रही है.
पीएम आवास योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों के सपने साकार करने वाली योजना है. इसका लाभ हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है. भैंसदेही जनपद के अंतर्गत 632 हितग्राहियों को आवास की सौगात मिली है. यह सभी लॉकडाउन अवधि के दौरान तैयार किए गए थे. जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर ने ग्राम पंचायत खामला. भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार ने चिचोलीढाना, जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय मवास्कर ने खोमाई, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा खाड़े ने बोथिया में फीता काटकर गृह प्रवेश कराया गया.
इस दौरान एसडीएम केसी परते जनपद सीईओ नरेंद्र सिंह रघुवंशी सहित नोडल अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी जनपद सदस्य ललिता झाड़े , सरपंच पार्वती भुसुमकर पंच दिनेश नरवरे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल के आतिथ्य में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ.