बैतूल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम सक्रिय हुआ है. बैतूल जिले में हो रही लगातार के चलते घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम सारनी के 5 गेट खोले गए हैं. डैम के 5 गेटों को 1-1 फीट की ऊंचाई तक खोलकर तवा नदी में प्रति सेकेंड 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इससे तवा नदी उफान पर है. तवा नदी के उफान पर होने से घोड़ाडोंगरी-चोपना मार्ग बंद हो गया है.
तवा नदी के उफान पर होने से सिवनपाठ गांव में रपटे के ऊपर से बाढ़ का पानी जा रहा है. इसके कारण घोड़ाडोंगरी-चोपना मार्ग बंद हो गया है, जिससे 32 गावों का संपर्क घोड़ाडोंगरी से टूट गया है. वहीं जलाशय प्रबंधन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया है.
इसके बाद से ही स्थानीय पुलिस सुरक्षा में जुट गई है. फिलहाल पानी का लेवल 1432 फीट है, जबकि डैम की क्षमता 1433 फीट है. बारिश के चलते लगातार डैम का वाटर लेवल बढ़ रहा है. इसे मेंटेन करने के लिए लेवल को और कम किया जा रहा है, ताकि आपातकाल स्थिति से निपटा जा सके.