बैतूल। गर्मी और उमस से राहत देने वाली बारिश ने सोमवार को कई घरों का चिराग बुझा दिया. जिले के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक सारनी थाना क्षेत्र में एक साथ दो जगह बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई.
पहली घटना बगडोना कॉलेज के पास की है, जिसमें जगदीश सूर्यवंशी की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना पाथाखेड़ा के शिवाजी नगर के पीछे जंगल की है, जबकि तीसरी घटना आमला थाना क्षेत्र के बाबरबोह गांव की है, जहां खेत से घर लौट रहे किसान प्रेमराव पाटणकर की बिजली गिरने से मौत हो गई.
चौथी घटना रानीपुर थाना क्षेत्र के सलैया गांव की है, जहां बारिश से बचने सड़क किनारे पेड़ के नीचे खड़े युवक पर बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई. सभी घटना में बारिश से बचने पेड़ के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे, जिनके ऊपर मौत बनकर बिजली गिरी और बिजली गिरने से पेड़ भी दो फाड़ हो गए हैं.