बैतुल। प्रदेश सरकार के प्रयासों के बाद राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाया गया. बैतूल के 23 छात्र वापस अपने घर पहुंचे. घर पहुंचने पर सभी छात्रों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली, साथ ही सीएम शिवराज का इसके लिए आभार जताया है.
गुरुवार बच्चों को कोटा से लेकर राज्य परिवहन की बस बैतुल पहुंची. इसके पहले जिले की सीमा पर बस में सवार सभी छात्रों की स्क्रीनिंग के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
स्वास्थ्य विभाग सभी 23 छात्रों की सैंपलिंग भी कर रहा है. जिसे जांच के लिए एम्स लेबोरेटरी भोपाल भेजा जाएगा. इधर बैतूल पहुंचे छात्र घर लौट आने से खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. छात्रों के मुताबिक कोटा से यूपी के छात्रों के आ जाने से डर का माहौल था, हालांकि वहां कोई दिक्कत नही थी. इधर परिजन सरकार की इस पहल के बाद प्रशासन के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं. छात्रों को फिलहाल होम क्वारंटाइन में भेजा गया है .