बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें बैतूल का एक डॉक्टर भी शामिल है, जो संक्रमित मरीज के प्राथमिक संपर्क में आया था. इसे मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 385 हो गयी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने बताया कि 15 संक्रमित मरीजों में बैतूल के चार, मुलताई से तीन, चिचोली से दो, पाथाखेड़ा से दो, भैसदेंही से दो और बगडोना और आठनेर के एक-एक मरीज शामिल हैं. वहीं सात मरीजों के स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 285 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शेष 94 मरीजों का उपचार जारी है, अभी तक 343 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आना शेष है.