बड़वानी। सरदार सरोवर बांध प्रभावित डूब क्षेत्रों में नर्मदा नदी के बैक वॉटर से बड़वानी और धार के 172 गांव प्रभावित हो रहे हैं. सरदार सरोवर बांध को भरने के निर्णय और मुआवजे की मांग को लेकर महिलाएं पानी में खड़ीं होकर निमाड़ी गीत के जरिए पीएम मोदी को कोस रहीं हैं.
निसरपुर में महिलाएं घुटने तक पानी में खड़ीं होकर निमाड़ी गीत गाकर मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहीं हैं. निमाड़ी गीतों में डूब को लेकर महिलाओं का दर्द साफ देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ते बैक वॉटर के चलते सरदार सरोवर बांध से दो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
लोगों को अब भी मुआवजा,प्लाट और पुनर्वास नहीं मिलने से कई तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. ऐसे में महिलाएं अपना दुखड़ा निमाड़ी गीतों में पिरोकर प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहीं हैं. बता दें भारी बारिश के चलते बड़वानी के निसरपुर और चिखलदा के कई मकान जलमग्न हो चुके हैं. सड़क पर घुटने तक पानी भर गया है.