बड़वानी। जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र में चौकीदार की लाश मिली है. थाने से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बंधारा बुजुर्ग में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के चौकीदार की लाश मिली है. मृतक के शरीर पर घाव के निशान हैं, जिसके कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है.
निर्माणाधीन अस्पताल में चौकीदार की मिली लाश, हत्या की आशंका - अस्पताल भवन
निर्माणाधीन अस्पताल भवन में चौकीदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर पर घाव के निशानों को देखर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.
watchman's dedbody found in barwani
बड़वानी। जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र में चौकीदार की लाश मिली है. थाने से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बंधारा बुजुर्ग में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के चौकीदार की लाश मिली है. मृतक के शरीर पर घाव के निशान हैं, जिसके कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है.
Intro:जिला बड़वानी के पानसेमल थाना क्षेत्र के ग्राम बंधारा बुजुर्ग में एक निर्माणाधीन अस्पताल भवन में चौकीदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है उक्त की हत्या की आशंका जताई गई हैBody:पुलिस थाना पानसेमल से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस थाना मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बंधारा बुजुर्ग में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के चौकीदार की लाश मिली है प्रतिदिन अनुसार काम पर आए मजदूरों द्वारा जब चौकीदार को जगाया गया तब पता चला कि वह मृत है मृतक का नाम सुखराम पिता शंकर भोसले निवासी ग्राम बंधारा बुजुर्ग उम्र 65 वर्ष है उक्त गत फरवरी माह से इस निर्माणाधीन भवन में चौकीदारी कर रहा था प्रथम दृष्टया उक्त घटना हत्या लग रही हैConclusion:मृतक सुखराम भोसले चार भाई होकर एक भाई सेवानिवृत्त खाद्य अधिकारी है जो विधानसभा के प्रबल कांग्रेसी दावेदारों में से एक है दूसरा भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहा है परिजनों ने मृतक के शरीर पर बने घाव व घटना स्थल को देखते हुए इसे हत्या बताया है वहीं थाना पानसेमल प्रभारी द्वारा बताया गया कि जिला मुख्यालय से एफएसएल अधिकारी श्री बघेल द्वारा उक्त शव परीक्षण किया गया है साथ ही उक्त प्रकरण मर्ग क्रमांक 43 बटा 19 धारा 174 जाब्ता फौजदारी का दर्ज कर शासकीय अस्पताल पानसेमल पहुंचाया गया तथा शव विच्छेदन कर परिजनों को सौंप दिया गया है व मामला जांच में लिया गया बताया गया है