बड़वानी। पाटी विकासखंड के आदिवासी ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं के हाल बेहाल हैं. सरकार के लाखों रुपए से बनाए गए स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील हो रहे हैं. कर्मचारी भी केवल कागजों पर हाजरी भर रहे हैं. ताजा मामला पाटी क्षेत्र के ग्राम बमनाली से सामने आया है, जहां के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के कई महीनों तक दरवाजे नहीं खुलते हैं.
शरारती तत्वों ने बमनाली उप स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे व खिड़कियां तोड़ दी हैं. बाथरूम और शौचालय में भी पत्थर-मिट्टी पड़ी हुई है. केंद्र के कमरों में जगह-जगह गंदगी पड़ी है. वाशबेसिन और टॉयलेट सीट भी क्षतिग्रस्त हो गई है. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के चलते मरीजों को 12 किलोमीटर का सफर कर पाटी अस्पताल जाना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र बना है, लेकिन क्षतिग्रस्त हो गया है. एएनएम व स्वास्थ्य विभाग इसकी देखभाल नहीं कर रहा है. कई बार शिकायत के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि एएनएम टीकाकरण के लिए गांव में हफ्ते में एक बार आती हैं और चयनित जगह पर बैठकर टीकाकरण करके वापस लौट जाती हैं. जिनके निवास बड़वानी और पाटी जैसी जगह पर हैं, लेकिन उपस्वास्थ्य केंद्र को देखने भी नहीं आती.
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम बमनाली की आबादी 3 हजार है. उप स्वास्थ्य केंद्र से आसपास के गांव के लोगों को भी इलाज की सुविधा मिल सकती है.