बाड़वानी। निवाली में गौशाला से गौवंश की तस्करी करने के मामले में एसपी ने थाना प्रभारी और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. पिछले दिनों कुसमिया स्थित गौशाला में पकड़ाए गौवंश को 2 पिकअप वाहनों में भरकर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने ये कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि एसपी के मोबाइल पर गोवंश ले जाने का वीडियो भेजा गया था.
- थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक पर कार्रवाई
पिछले दिनों गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया था, जिसमें 67 गौवंश को कुसमिया गोशाला में रखा गया था. तभी कुछ लोग 4 गौवंश पिकअप वाहन में भरकर ले जा रहे थे. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वाहन चालक से पूछताछ की, जिसमेें वाहन चालक ने थाना प्रभारी के निर्देश पर पशुओं की मेडिकल जांच कराने महाराष्ट्र ले जाने की जानकारी दी थी. जबकि निवाली में भी पशु डॉक्टर हैं. वहीं, प्रधान आरक्षक रामेश्वर पांडेय भी मौजूद थे. वह वीडियो में आने से बचते दिख रहे थे.
गोवंश की तस्करी करने वाले 6 लोगों पर मामला दर्ज
- जांच रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक की मिलीभगत से गौवंश तस्करी की आशंका जताई है. निवाली के मंशाराम अलावे ने भी एसपी कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत की थी. उधर, एसपी ने राजपुर एसडीओपी पीएस बघेल को टीआई की कार्यप्रणाली की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.