ETV Bharat / state

महाराष्ट्र सीमा पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप - Commotion of laborers on Maharashtra border

बड़वानी जिले में लगातार मजदूर हंगामा कर रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की सीमा पर बिजासन में जमें हजारों लोग स्थानीय प्रशासन पर भी आरोप लगा रहे हैं.

Uproar of migrant laborers on Maharashtra border in badhwani
महाराष्ट्र सीमा पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:37 PM IST

बड़वानी। जिले से लगी महाराष्ट्र सीमा पर प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा जारी है. वहीं घर पहुंचने की जल्दी और सुविधाओं के अभाव में मजदूर आए दिन हंगामा व चक्काजाम कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जो मजदूर जहां फंसे हुए हैं, वहां से उनको प्रदेश तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर जल्द हो. वहीं मजदूर द्वारा लगाए जा रहे आरोप जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलने के लिए काफी हैं.

महाराष्ट्र सीमा पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा

जिले के सेंधवा स्थित बिजासन में हजारों की संख्या में महाराष्ट्र से आए मजदूरों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां उत्तर प्रदेश जाने वाले मजदूरों की भारी तादाद नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश जाने वाले मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन उन्हें आश्वासन तो दे रहा है, लेकिन घर पहुंचाने की व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है. साथ ही वहां पर खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं है, जिसके चलते उनका सब्र जवाब देने लगा है.

लॉकडाउन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 पर महाराष्ट्र की ओर से अन्य राज्यों को जाने के लिए वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. लोग वाहनों व बसों की छत पर बैठ कर सफर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास आवागमन के कोई साधन नहीं हैं. वह केवल जिला प्रशासन के भरोसे हैं, लेकिन अब वह परेशान होकर लगातार हंगामा कर रहे हैं. इस वक्त घर जाने की जल्दी में मजदूर बसों के ऊपर तपती धूप में जाने को मजबूर हैं.

बड़वानी। जिले से लगी महाराष्ट्र सीमा पर प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा जारी है. वहीं घर पहुंचने की जल्दी और सुविधाओं के अभाव में मजदूर आए दिन हंगामा व चक्काजाम कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जो मजदूर जहां फंसे हुए हैं, वहां से उनको प्रदेश तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर जल्द हो. वहीं मजदूर द्वारा लगाए जा रहे आरोप जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलने के लिए काफी हैं.

महाराष्ट्र सीमा पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा

जिले के सेंधवा स्थित बिजासन में हजारों की संख्या में महाराष्ट्र से आए मजदूरों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां उत्तर प्रदेश जाने वाले मजदूरों की भारी तादाद नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश जाने वाले मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन उन्हें आश्वासन तो दे रहा है, लेकिन घर पहुंचाने की व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है. साथ ही वहां पर खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं है, जिसके चलते उनका सब्र जवाब देने लगा है.

लॉकडाउन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 पर महाराष्ट्र की ओर से अन्य राज्यों को जाने के लिए वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. लोग वाहनों व बसों की छत पर बैठ कर सफर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास आवागमन के कोई साधन नहीं हैं. वह केवल जिला प्रशासन के भरोसे हैं, लेकिन अब वह परेशान होकर लगातार हंगामा कर रहे हैं. इस वक्त घर जाने की जल्दी में मजदूर बसों के ऊपर तपती धूप में जाने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.