बड़वानी। सेंधवा थाना पुलिस ने गुरूवार को दो मामलों का खुलासा किया है. पहला मामला निवेशकों के रुपए लेकर फरार होने का था, जिसमें चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर और उसके साथियों को पकड़ा है. वहीं दूसरे मामले में वाहन और स्कूलों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
एसडीओपी टीएस बघेल ने बताया कि आरकेआर को-ऑपरेटिव सोसायटी में लोगों द्वारा करोड़ों रुपए निवेश कराने के बाद कंपनी के डायरेक्टर और उसके सहयोगी फरार हो गए थे. इस घटना के बाद निवेशकों द्वारा एजेंट से रुपए की मांग की जा रही थी, जिससे परेशान होकर पीड़ित एजेंट संतोष कड़ोले ने 30 जून 2018 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस कंपनी में लोगों ने एजेंट के माध्यम से चार करोड़ का निवेश किया था. इस मामले में ढाई करोड़ लौटा दिए गए थे और डेढ़ करोड़ रुपए लौटाने के पहले ही डायरेक्टर कंपनी का ऑफिस बंद कर फरार हो गया था. इनके दो साथी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, गुरूवार को तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दूसरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीन थानाक्षेत्र में वाहनों की चोरी और निजी और शासकीय स्कूलों में सेंधमारी करने वाले चोर गिरोह को पकड़ा है, जिसमें तीन बालिग और दो नाबालिग शामिल हैं. इन चोरों से चोरी का सामान व वाहन जब्त किए हैं. चोरी और चिटफंड कंपनी में निवेश करने के बाद निवेशकों का रुपए लेकर भागने वाले दो अलग-अलग मामलों में कुल 6 आरोपियों को सेंधवा शहर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करने की बात एसडीओपी ने कही है.