बड़वानी। जिले में अवैध शराब भरे वाहन को पुलिस ने पकड़ा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. कोतवाली थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की है. पुलिस ने वाहन को चेकिंग के दौरान रोककर जब चेक किया तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब मिली है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन में कालाबाजारी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में शराब की दुकानें भी बंद है. बंद दुकानों के कारण शराब की कालाबाजारी के पहले भी कई मामले सामने आए थे. वहीं लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू में शराब महंगी भी बिकती है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही मुस्तैद था और अधिकारियों द्वारा अवैध शराब तस्करों पर नजर बनाए रखने के निर्देश पहले से ही जारी किये गए थे. वहीं मामलें में पकड़ाए गए तीनों आरोपी भी शराब को महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.