बड़वानी। जिले में चोरी की वारदातों पर लगाम लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है. अब सेंधवा में चोरों ने एक ही किराना दुकान में दूसरी बार चोरी कर ली. बीती रात औद्योगिक क्षेत्र के वरला रोड पर स्थित किराना दुकान में चोरों ने दूसरी बार वारदात को अंजाम दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि इस दुकान में कुछ दिनों पहले ही लाखों की चोरी हुई थी और एक बार फिर आरोपियों ने शटर खोलकर 15 हजार रुपए और डेढ़ से 2 लाख रुपए का सामान चुरा लिया. सीसीटीवी कैमरे में 4 लोग दुकान में घुसते दिखाई दिए हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.