बड़वानी। लॉकडाउन के बाद भी चोर बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला बड़वानी से सामने आया है. यहां चोरों ने सेंधमारी करके एक होटल से सामान और नगद राशि लेकर फरार हो गए.
घटना जुलवानिया थाना क्षेत्र के एबी रोड़ स्थित एक होटल की है. जब पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो चोर नजर आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने घटना जायजा लिया.