बड़वानी। जिले में वन परीक्षेत्र पानसेमल के बीट खेतिया के बंदरियाबढ़ गांव में वन विभाग के पिंजरे में फिर एक शावक तेंदुआ कैद हो गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को क्षेत्र में तेंदुआ होने की सूचना देने दी थी. जिसके बाद वन विभाग पिछले 15 दिनों से क्षेत्र के आसपास निगरानी बनाए हुआ था. जिसके बाद वन विभाग एक और तेंदूए को पकड़ने में कामयाब रहा.
वन परिक्षेत्र अधिकारी रमेश बुंदेला ने बताया कि दो दिन पहले इसी जगह से मादा तेंदुआ कैद हुई थी उसके बाद से ही एक और तेंदुए की हलचल के निशान पाए गए थे.