बड़वानी। जिले के खंडवा बड़ौदा मार्ग पर स्थित सांवरिया मंदिर सहित आसपास मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भव्य रहवासी मकान बनाए गए और साथ ही अन्य व्यवसायिक संस्थान भी खड़े कर दिए गए है, जबकि शासन ने इस भूमि को प्रस्तावित आवासीय, बस स्टैंड, स्टेडियम, वृक्षारोपण और यातायात नगर के लिए आरक्षित बताया गया है.
इसके साथ ही मन्दिर ट्रस्टी ने बताया कि नोटिस के बाद एसडीएम के नाम से अवैध रूप से राशि की मांग की जा रही है और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के लिए आरक्षित भूमि पर निवासरत लोग, रेस्टोरेंट मालिक, मांगलिक भवन सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को अनुविभागीय अधिकारी ने 24 घंटे की मोहलत दी है. वहीं जिन लोगों को नोटिस मिले है वे प्रशासन की गलत कार्रवाई बता रहें हैं.