बड़वानी। जिले के ठीकरी नगर में एक समुदाय के व्यक्ति की मौत के बाद जनाजे में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. प्रशासन की समझाइश के बाद भी शव को कांधा देते हुए कब्रिस्तान तक पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ नामजद कार्रवाई की गई है. साथ ही जांच में जो नाम आएंगे उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करेंगे.
जनाजा लेकर कब्रिस्तान पहुंची भीड़
कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रसाशन मुस्तैद है. वहीं एक समुदाय के जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का उलंघन किया. ठीकरी तहसीलदार राजेश कोचले एवं ठीकरी थाना प्रभारी सीएस बघेल के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. करीब 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
माइक पर एनाउंस करते रहे तहसीलदार
मिली जानकारी के मुताबिक आनंद बेड़ी पर एक समुदाय के व्यक्ति की मौत हो गई. जिसमें समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए. जनाजे को ठीकरी नगर से पीर फखरुद्दीन की बेड़ी पर ले जाया गया. जहां सुपुर्दे खाक किया गया. इस दौरान नगर सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. तहसीलदार राजेश कोचले बार-बार माइक पर एनाउंस करते हुए चेतावनी देते रहे, बावजूद इसके लोग भीड़ का हिस्सा बने रहे.
देने गए थे वैक्सीनेशन की समझाइश, ग्रामीणों ने बरसाए लठ्ठ
ठीकरी थाना प्रभारी टीएस बघेल ने बताया कि आनंद बेड़ी पर मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की मौत हो गई थी. बार-बार अनाउंस कर ज्यादा भीड़ नही लगाने की समझाइश दी जा रही थी, फिर भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. इस दौरान करीब 22 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद जो नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.