ETV Bharat / state

बड़वानी जिला अस्पताल के सफाईकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, एसपी से लगाई मदद की गुहार - कायाकल्प अभियान

बड़वानी जिला अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं, साथ ही सभी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

clearners
सफाईकर्मी
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 4:35 PM IST

बड़वानी। बड़वानी जिला चिकित्सालय में कार्यरत सफाईकर्मियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. सफाईकर्मियों का आरोप है कि, बड़वानी कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ठेकेदार सुन नहीं रहा है. आखिर में परेशान होकर वे एसपी ऑफिस पहुंचे और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

सफाईकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन

सफाईकर्मियों के मुताबिक प्रशासन का कहना है कि, आप लोग तो सफाई नहीं कर रहे हैं. जबकि पिछले वर्ष कायाकल्प अभियान के तहत सफाई को लेकर अस्पताल प्रशासन को सरकार द्वारा पुरस्कार मिला था. साथ ही उन्हें तीन लाख रुपए की राशि से दी गई थी. सफाईकर्मियों का कहना है कि, अगर वे सफाई नहीं कर रहे होते तो फिर शासन ने अस्पताल प्रशासन को पुरस्कृत कैसे कर दिया. उन्होंने मांग की है कि, समय पर उनका वेतन दिया जाए.

बड़वानी। बड़वानी जिला चिकित्सालय में कार्यरत सफाईकर्मियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. सफाईकर्मियों का आरोप है कि, बड़वानी कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ठेकेदार सुन नहीं रहा है. आखिर में परेशान होकर वे एसपी ऑफिस पहुंचे और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

सफाईकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन

सफाईकर्मियों के मुताबिक प्रशासन का कहना है कि, आप लोग तो सफाई नहीं कर रहे हैं. जबकि पिछले वर्ष कायाकल्प अभियान के तहत सफाई को लेकर अस्पताल प्रशासन को सरकार द्वारा पुरस्कार मिला था. साथ ही उन्हें तीन लाख रुपए की राशि से दी गई थी. सफाईकर्मियों का कहना है कि, अगर वे सफाई नहीं कर रहे होते तो फिर शासन ने अस्पताल प्रशासन को पुरस्कृत कैसे कर दिया. उन्होंने मांग की है कि, समय पर उनका वेतन दिया जाए.

Last Updated : Oct 9, 2020, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.