बड़वानी। बड़वानी जिला चिकित्सालय में कार्यरत सफाईकर्मियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. सफाईकर्मियों का आरोप है कि, बड़वानी कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ठेकेदार सुन नहीं रहा है. आखिर में परेशान होकर वे एसपी ऑफिस पहुंचे और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
सफाईकर्मियों के मुताबिक प्रशासन का कहना है कि, आप लोग तो सफाई नहीं कर रहे हैं. जबकि पिछले वर्ष कायाकल्प अभियान के तहत सफाई को लेकर अस्पताल प्रशासन को सरकार द्वारा पुरस्कार मिला था. साथ ही उन्हें तीन लाख रुपए की राशि से दी गई थी. सफाईकर्मियों का कहना है कि, अगर वे सफाई नहीं कर रहे होते तो फिर शासन ने अस्पताल प्रशासन को पुरस्कृत कैसे कर दिया. उन्होंने मांग की है कि, समय पर उनका वेतन दिया जाए.