बड़वानी। जिले के राजपुर थाने में प्रभारी सब इंस्पेक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसके चलते एसपी ने प्रभारी सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि राजपुर थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर अनिल बामनिया का इंदौर स्थानांतरण हो गया था, जिसको लेकर स्थानीय थाना कर्मचारियों ने विदाई देते हुए नगर के प्रमुख चौराहे से ढोल-धमाकों के साथ रैली निकाली, जो कि धारा 144 और 188 का उल्लंघन है.
प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिल बामनिया का ट्रांसफर हो गया था, जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए ढोल धमाकों से जुलूस निकाला. मामले की जनकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक को लगी, तो उन्होंने प्रभारी सब इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया.
बता दें कि कोविड-19 के चलते जिले में धारा 144 और धारा 188 लगाई गई है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी कढ़ाई से पालन करवाया जा रहा है. ऐसे नियमों का पालन करवाने वाले ही अगर नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो चौंकना स्वाभाविक है.
राजपुर पुलिस थाने पर थाना प्रभारी की विदाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. जिसमें अधिकतर पुलिसकर्मियों ने चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा हुआ था. चर्चा का विषय यह है कि जब धारा 188 का उलंघन करने पर आम आदमी को सजा का प्रावधान है, ऐसे में जिनके हाथ मे इस कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी है. वही खुलेआम उलंघन करेंगे तो जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल होना स्वभाविक है.