ETV Bharat / state

चाबी बनाने के दौरान तीन सिकलीगरों ने कैश पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बड़वानी न्यूज

बड़वानी में पुलिस ने चालानी कार्रवाई के दौरान तीन सिकलीगरों को गिरफ्तार किया है. सिकलीगरों ने पिछले दिनों तीन जगहों पर चोरी की थी.

barwani
सिकलीगरों ने नगदी पर किया हाथ साफ, चेकिंग के दौरान पकड़ाए
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:22 PM IST

बड़वानी। जिले में कोतवाली पुलिस ने चालानी कार्रवाई के दौरान तीन बाइक सवारों को हिरासत में लिया, इन सिकलीगरों की गिरफ्तारी ऐसे समय हुए है, जब सिकलीगर की पिटाई को लेकर प्रदेश स्तर की राजनीति गरमाई हुई है, थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

सुनीता रावत, एएसपी

एएसपी सुनीता रावत ने बताया कि, अंजड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन सिकलीगर ताला-चाबी बनाने का काम करते हैं, जो समीपवर्ती धार जिले के कुक्षी में फेरी लगाकर ताला-चाबी बनाने के लिए घूम रहे थे. इसी दौरान फरियादी ने इन्हें चाबी बनवाने के लिए घर बुलाया और जब चाबी बन गई, तब पानी पीने की मांग की. वहीं जब फरियादी पानी लेने गया, तब इन्होंने नगदी पर हाथ फेर दिया. इस तरह तीन स्थानों पर चाबी बनाने के दौरान इन तीनों आरोपियों ने कैश पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं. एएसपी ने बताया कि, वाहन चेकिंग के बाद इनसे पूछताछ की गई, तो इन्होंने सिकलीगर पिटाई कांड का हवाला देते हुए, पुलिस पर जबरन धमकाने का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने वीडियोग्राफी कराते हुए बाइक की डिक्की की तलाशी ली, तो उसमें से दो लाख 4 हजार रुपए जब्त हुए. हिरासत में लिया गया एक सिकलीगर पूर्व में भी 3 अन्य मामलों में आरोपी है.

पलसूद में चालानी कार्रवाई के दौरान कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा एक सिकलीगर से मारपीट करने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच चल रही है. कार्रवाई के दौरान पुलिस पर कोई इल्जाम न लगे इसलिए आरोपियों से पूछताछ के दौरान वीडियो बनाई गई है.

बड़वानी। जिले में कोतवाली पुलिस ने चालानी कार्रवाई के दौरान तीन बाइक सवारों को हिरासत में लिया, इन सिकलीगरों की गिरफ्तारी ऐसे समय हुए है, जब सिकलीगर की पिटाई को लेकर प्रदेश स्तर की राजनीति गरमाई हुई है, थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

सुनीता रावत, एएसपी

एएसपी सुनीता रावत ने बताया कि, अंजड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन सिकलीगर ताला-चाबी बनाने का काम करते हैं, जो समीपवर्ती धार जिले के कुक्षी में फेरी लगाकर ताला-चाबी बनाने के लिए घूम रहे थे. इसी दौरान फरियादी ने इन्हें चाबी बनवाने के लिए घर बुलाया और जब चाबी बन गई, तब पानी पीने की मांग की. वहीं जब फरियादी पानी लेने गया, तब इन्होंने नगदी पर हाथ फेर दिया. इस तरह तीन स्थानों पर चाबी बनाने के दौरान इन तीनों आरोपियों ने कैश पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं. एएसपी ने बताया कि, वाहन चेकिंग के बाद इनसे पूछताछ की गई, तो इन्होंने सिकलीगर पिटाई कांड का हवाला देते हुए, पुलिस पर जबरन धमकाने का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने वीडियोग्राफी कराते हुए बाइक की डिक्की की तलाशी ली, तो उसमें से दो लाख 4 हजार रुपए जब्त हुए. हिरासत में लिया गया एक सिकलीगर पूर्व में भी 3 अन्य मामलों में आरोपी है.

पलसूद में चालानी कार्रवाई के दौरान कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा एक सिकलीगर से मारपीट करने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच चल रही है. कार्रवाई के दौरान पुलिस पर कोई इल्जाम न लगे इसलिए आरोपियों से पूछताछ के दौरान वीडियो बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.