ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से गृहमंत्री बाला बच्चन की खास बातचीत, कैलाश विजयवर्गीय पर दिया ये बयान

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 8:15 AM IST

राजपुर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा बताया और उपलब्धियां भी गिनाईं.

short interview of home minister bala bachchan
गृहमंत्री बाला बच्चन ने खास बातचीत

बड़वानी। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार के एक साल का लेखा-जोखा भी साझा किया. खुद के विधानसभा क्षेत्र राजपुर और बड़वानी में किए गए विकास कार्यों पर भी उन्होंने चर्चा की. इंदौर में आग लगाने वाले बयान के बाद बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर की गई कार्रवाई को लेकर वह खुलकर बोले.

गृहमंत्री बाला बच्चन ने खास बातचीत

इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. गृहमंत्री बाला बच्चन ने किसानों की कर्ज माफी. बिजली बिल हाफ के अलावा सरकार के तमाम वचनों को गिनाया और सरकार की उपलब्धियां भी बतायीं. बाला बच्चन बड़वानी के राजपुर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

बड़वानी। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार के एक साल का लेखा-जोखा भी साझा किया. खुद के विधानसभा क्षेत्र राजपुर और बड़वानी में किए गए विकास कार्यों पर भी उन्होंने चर्चा की. इंदौर में आग लगाने वाले बयान के बाद बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर की गई कार्रवाई को लेकर वह खुलकर बोले.

गृहमंत्री बाला बच्चन ने खास बातचीत

इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. गृहमंत्री बाला बच्चन ने किसानों की कर्ज माफी. बिजली बिल हाफ के अलावा सरकार के तमाम वचनों को गिनाया और सरकार की उपलब्धियां भी बतायीं. बाला बच्चन बड़वानी के राजपुर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

Intro:Exclusive
बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश के गृह तथा कौशल विकास मंत्री बाला बच्चन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने 1 वर्षीय कार्यकाल का लेखा-जोखा साझा किया। साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए इंदौर में दिए गए कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर आलोचना की।


Body:गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि राजपुर तथा बड़वानी जिले की जनता के लिए 1 वर्ष में उन्होंने काफी काम किए हैं, जो वचन दिए थे वह निभाए है । जिले के 50000 किसानों के कर्ज को माफ किया है जिसमे सबसे पहले नियमित कर्जदार किसानों के 50,000 रुपए व अनियमित तथा एनपीए कर्ज वाले किसानों के दो-दो माफ किए हैं । इसके अलावा आगामी 10 तारीख को राजपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में जिले के 12 हजार किसानों के एक-एक लाख रुपए माफ किए जा रहे हैं जो कि 1 अरब रुपये के आसपास है। इसी तरह प्रदेश के 20 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है वहीं 12 लाख किसानों का और कर्जा माफ होगा । इस तरह प्रदेश के 32हजार किसानों का कर्जा माफ किया जा चुका है। किसानों के खेतों के बिजली बिलों को हाफ किया है जिसमें पूर्व की सरकार में 1400 हार्स पावर का बिल आता था उसे घटाकर 700 हॉर्स पावर कर गया है वहीं व्यक्तिगत बिल को भी कम कर 100 यूनिट तक माफ किया गया है । राजपुर विधानसभा के 56 हजार 86 घरेलू उपभोक्ता में से 52 हजार उपभोक्ताओं का 2 करोड़ 36 लाख रुपया तथा जिले में इस तरह 8 करोड़ रुपया 1 महीने में सब्सिडी दी गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार आदिवासी जिले की 725 पंचायतों में प्रत्येक को 25 हजार की राशि से बर्तन खरीदी की जाकर दे रहे हैं। अजा-अजजा वर्ग गर्भवती महिलाओं को 50 किलो अनाज तथा मृत्यु होने पर 1 क्विंटल अनाज मुफ्त दिया जा रहा है साथ ही इनकी गिरवी व बंधक जमीनों को छुडवा कर वापस दिलाई जा रही है। जिले में 50 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण बजट में पास कराया है। सरदार सरोवर बांध से प्रभावित डूब क्षेत्र के लिए बिजली बहाल के लिए 6 करोड़ मुख्यमंत्री से जिले में दिलाए गए है। इंदिरा सागर व लोअर गोई परियोजनाओं में अनियमितता के सवाल पर स्वीकार करते हुए कहा कि लोअर गोई परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी किन्तु पूर्व भाजपा सरकार ने भेदभाव की नीति अपनाई थी लेकिन अब इस पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसानों को नहरों के पानी का लाभ मिल सके। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर गृहमंत्री ने बड़े नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए सवाल पर गोलमाल जवाब दिया साथ ही इंदौर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर मुख्यमंत्री द्वारा विजयवर्गीय राजनीतिक है या भूमाफियाओं के नेता है वाली बात पर सहमति जताते कहा कि पहले 1 धारा लगी थी अब 4 धारा लगी है यह है कमलनाथ की कार्यवाही।
बाइट01-बाला बच्चन-गृहमंत्री



Conclusion:प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने 1 साल के विकास कार्यों का बखान किया साथ ही प्रदेश के अन्य मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की, जिसमें उन्होंने किसानों की कर्ज माफी ,बिजली बिल हाफ तथा अन्य वचनों को गिनाया इसके साथ ही डूब क्षेत्र में बिजली बहाल के लिए दी गई राशि की बात कही साथ ही भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर की गई कार्यवाही पर खुलकर चर्चा की।
Last Updated : Jan 8, 2020, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.