बड़वानी। जिले के टैगोर बैड़ी क्षेत्र में लाल रंग का दो मुंहा सांप मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को कब्जे में लिया और शहर से 14 किमी दूर भवरगंढ़ के जंगलों में छोड़ दिया.
दरसल सेंधवा के टैगोर बैड़ी के सुनसान क्षेत्र में ग्रामीणों ने लाल रंग का दो मुंहा सांप देखा. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने सांप को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया. ये सांप दुर्लभ प्रजाति का होकर रेतीली और पहाड़ी जमीनों पर रहता है.
रेंजर एमएस नोर्के ने बताया कि नेपाल के रास्ते में ऐसे दुर्लभ सांपों की तस्करी की जाती है, उन्होनें बताया कि इन सांपो में विष नहीं होता है और कुछ लोग इसका मांस भी खाते हैं.