बड़वानी। जिले में अच्छी बारिश और कोरोना वायरस जैसी तमाम आपदाओं से बचाव के लिए सिद्धानाथ महादेव मंदिर में महादेव का रूद्रपाठ कर उनका अभिषेक किया गया. पंडितों का मानना है कि रूद्रपाठ से भगवान भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इस दौरन लोक कल्याण की कामना करते हुए सिद्धनाथ महादेव का अभिषेक करने के साथ ही श्रंगार किया गया और आरती के बाद प्रसाद बांटा गया.
बड़वानी शहर की पहचान कालांतर में सिद्धनगर के रूप में होती है. यहां रियासतकालीन सिद्धनाथ महादेव मंदिर को राणा रणजीत सिंह के समय स्थापित किया गया था, तब से यहां अखंड ज्योति जलती आ रही है. कहा जाता है कि ये मंदिर 100 सालों से भी ज्यादा पुराना है. यहां पूजा-पाठ करने से अनेक सिद्धियां प्राप्त होती हैं और भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें- महादेव का रहस्यमयी मंदिर, जहां वर्जित है महिलाओं का प्रवेश