बड़वानी। खेतिया थाना क्षेत्र में अहिर सोनार समाज और सर्राफा एसोसिएशन ने नाबालिग के साथ हुई छेड़खानी के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों को दी जा रही धमकी के विरोध में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
रैली पीड़ित परिवार के घर से शुरु हुई जो मुख्य मार्गों से होते हुए तहसीलदार कार्यालय पहुंची जहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. रैली में भारी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. पिछले दिनों आरोपी विनोद जैन द्वारा नाबालिग बालिका के साथ अश्लील हरकतें करने पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया था.
इसी के चलते पीड़ित परिवार को मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाकर धमकियां दी जा रही थीं, जिसके विरोध में समाज के लोगों ने एकजुट होकर शासन से फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर जल्द कार्रवाई की मांग की गई है.
नाबालिग छात्रा के पिता ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी को जेल भेजा दिया गया था. तब से ही मेरे परिवार पर समझौता करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है.