बड़वानी। शहर में पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के हितग्राहियों से राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने मुलाकात कर चर्चा की. वहीं इसके बाद उन्होंने नए बस स्टैंड पर बन रहे रैन बसेरे का भी जायजा लिया.
राज्यसभा सांसद 16 सांसदों की नगरीय विकास समिति के सदस्य चुने गए हैं, जिसके चलते प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकानों के हितग्राहियों से नगरपालिका सीएमओ कुशलसिंग डोडवे सहित टीम के साथ वह जायजा लेने पहुंचे. सुमेर सिंह सोलंकी ने वार्ड नंबर 24 में हितग्राहियों से मिलकर पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवास को लेकर चर्चा की.
वहीं उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है. पीएम आवास योजना में कच्चे मकानों को पक्का करने से लोग संतुष्ट हैं, साथ ही सुमेरसिंह ने नगरपालिका अमले के साथ संचालित रैनबसेरा जाकर व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.