बड़वानी। राज्यसभा उम्मीदवार सुमेर सिंह सोलंकी के खिलाफ इन दिनों अपने बायोडाटा में जिले में सक्रिय विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों को नकारात्मक और राष्ट्रवादी तथा समाज में भ्रम फैलाने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला बताया था. जिसको लेकर इन दिनों जिले भर में सुमेर सिंह सोलंकी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में विरोध को देखते हुए सोलंकी ने जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर शहीद भीमा नायक स्मारक पर पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विरोध करने वालों को संदेश दिया और चुनाव का प्रचार शुरू किया. साथ ही नाराज आदिवासियों को साधने की कोशिश की.
इस दौरान सुमेर सिंह सोलंकी ने कहां की उनका राज्यसभा के लिए उम्मीदवार होना भारत देश के आदिवासियों का सम्मान है, शहीद आदिवासियों का सम्मान है. निमाड़ को पहली बार मौका मिला है ,अगर वो राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं तो आदिवासी समाज के हितों के लिए कार्य करेंगे.