बड़वानी। कोरोना के इस दौर में पुलिसकर्मी लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं. धूप हो या छांव, गर्मी हो या बरसात, हर पल वे अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहे हैं. इस सख्ती के जीवन में उनके शरीर को चुस्त-दूरूस्त रखना सबसे अधिक जरूरी है. उनके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और उन्हें फिट रखने के लिए जिले में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर शहर के कोतवाली थाना परिसर में लगाइ जा रही है, जहां थाना प्रभारी राजेश यादव अपने साथी पुलिस जवानों को योगाभ्यास करा रहे हैं.
जवान स्वस्थ रहे इसलिए थाना प्रभारी करा रहें हैं योगा
जैसा कि इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप काफी बढ़ते जा रहा है. इसे देखते हुए एसपी निमिष अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए भी निर्देश दिए हैं. उनके निर्देशों का पालन थाना प्रभारी राजेश यादव बखूबी करते हुए नजर आ रहे हैं. वे अपने स्टाफों के साथ थाना परिसर में सुबह-सुबह योगाभ्यास कर, उन्हें विभिन्न प्रकार के योगासन सिखा रहे हैं. इससे जवान अपने शरीर को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इससे उनकी इम्युनिटी भी बरकरार रह रही है.
लोगों से भी योगा करने की अपील
टीआई राजेश यादव ने आम जनता से भी अपील की है कि पूरे विश्व को योग सिखाने वाले भारत देश के हम सभी नागरिक हैं. अतः हमें अपनी धरोहर को सहेज कर रखना चाहिए. हम सभी को योग का फायदा उठाकर कोरोना को हराने के लिए एकजुट होकर योगा करना चाहिए. उनका कहना है कि योगा से जहां शरीर स्वस्थ तो रहता ही है, वहीं कोरोना महामारी से निपटने के लिए इसकी इम्युनिटी भी बनी रहती है. वर्तमान में कोरोना से लड़ने के लिए योगासन भी एक उपाय साबित हो रहा है.