बड़वानी। जिले के पानसेमल अनुभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लागू जनता कर्फ्यू का व्यापक असर हुआ. इस दौरान क्षेत्र के निवासियों ने अपने दुकान-प्रतिष्ठान बंद रखकर घर पर ही विभिन्न गतिविधियां की.
पानसेमल के अलावा पलसूद, निवाली, खेतिया समस्त छोटे-मोटे गांवों में भी जनता कर्फ्यू का असर रहा. इस दौरान नागरिकों ने घर पर ही रहकर समाचार, कहानियां, गपशप, योगा आदि के माध्यम से दिन बीताकर शाम 5 बजे लगभग 30 मिनट तक ढोल, नगाड़े, शंख आदि बजाकर कोरोना वायरस की रोकथाम में सहयोग करने वाले नायकों का अभिवादन किया. इस गतिविधि में जनप्रतिनिधि और आमजन सहित बच्चों ने भी भारी उत्साह से भाग लिया. इस दौरान पानसेमल में देशी और विदेशी शराब दुकानें खुली रही.