ETV Bharat / state

बड़वानी में 41 में से 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, एक की मौत

author img

By

Published : May 26, 2020, 6:58 PM IST

कोरोना का कहर मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है, वहीं प्रदेश के बड़वानी में बीते 10 दिनों में 15 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं, जिसमें से 10 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना के 41 केस सामने आ चुके हैं.

out of 41 corona patient 29 corona positive pateints recovered in barwani
बड़वानी में कोरोना कहर

बड़वानी। जिले में पिछले 10 दिनों में 15 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 10 ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. अब जिले में कोरोना वायरस के 41 मरीजों में से 29 ठीक हो चुके हैं, वहीं 1 की मौत हो चुकी है. वहीं बाकियों को रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी मिल जाएगी.

out of 41 corona patient 29 corona positive pateints recovered in barwani
बड़वानी में कोरोना कहर

लगातार मरीजों के ठीक होने की खबरों के बीच प्रशासन अब सेंधवा में कई स्थानों से कंटेनमेंट एरिया हटाकर लोगों को छूट देने की तैयारी में जुटा है. बड़वानी के 4 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज को आज उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इसमें 3 बड़वानी से और 1 इंदौर से डिस्चार्ज हुआ है.

10 कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों का उपचार बड़वानी और इंदौर में चल रहा है, इंदौर में 6 लोगों का एवं बड़वानी में 4 लोगों का उपचार चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक जिले से 1 हजार 373 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें अभी तक 1 हजार 237 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वहीं 22 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

out of 41 corona patient 29 corona positive pateints recovered in barwani
बांटी गई चप्पल

जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 41 लोगो में से 29 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है. जबकि वर्तमान में 6 कोरोना वायरस पॉजिटिव का बड़वानी में तथा 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव का उपचार इन्दौर में चल रहा है. वहीं उपचार के दौरान इन्दौर में भर्ती एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.

out of 41 corona patient 29 corona positive pateints recovered in barwani
अपने गृह जिले पहुंचे प्रवासी मजदूर

इसी के साथ जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश और बिहार जाने के इच्छुक मजदूरों की घर वापसी कराई है. जिले में बड़ी बिजासन से मप्र की सीमा में प्रवेश कर रहे ऐसे मजदूरों को 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश की सरकार ने 3 हजार 41 बसों के माध्यम से 1 लाख 36 हजार 845 मजदूरों को उनके गृह राज्य तक निःशुल्क भेजा है. भेजने के पहले इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुये उन्हें खाना - पानी, मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है.

बड़वानी। जिले में पिछले 10 दिनों में 15 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 10 ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. अब जिले में कोरोना वायरस के 41 मरीजों में से 29 ठीक हो चुके हैं, वहीं 1 की मौत हो चुकी है. वहीं बाकियों को रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी मिल जाएगी.

out of 41 corona patient 29 corona positive pateints recovered in barwani
बड़वानी में कोरोना कहर

लगातार मरीजों के ठीक होने की खबरों के बीच प्रशासन अब सेंधवा में कई स्थानों से कंटेनमेंट एरिया हटाकर लोगों को छूट देने की तैयारी में जुटा है. बड़वानी के 4 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज को आज उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इसमें 3 बड़वानी से और 1 इंदौर से डिस्चार्ज हुआ है.

10 कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों का उपचार बड़वानी और इंदौर में चल रहा है, इंदौर में 6 लोगों का एवं बड़वानी में 4 लोगों का उपचार चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक जिले से 1 हजार 373 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें अभी तक 1 हजार 237 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वहीं 22 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

out of 41 corona patient 29 corona positive pateints recovered in barwani
बांटी गई चप्पल

जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 41 लोगो में से 29 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है. जबकि वर्तमान में 6 कोरोना वायरस पॉजिटिव का बड़वानी में तथा 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव का उपचार इन्दौर में चल रहा है. वहीं उपचार के दौरान इन्दौर में भर्ती एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.

out of 41 corona patient 29 corona positive pateints recovered in barwani
अपने गृह जिले पहुंचे प्रवासी मजदूर

इसी के साथ जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश और बिहार जाने के इच्छुक मजदूरों की घर वापसी कराई है. जिले में बड़ी बिजासन से मप्र की सीमा में प्रवेश कर रहे ऐसे मजदूरों को 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश की सरकार ने 3 हजार 41 बसों के माध्यम से 1 लाख 36 हजार 845 मजदूरों को उनके गृह राज्य तक निःशुल्क भेजा है. भेजने के पहले इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुये उन्हें खाना - पानी, मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.