बड़वानी। बड़वानी जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पानसेमल में "नीति आयोग आकांक्षी समीक्षा" विकास खंड बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर सहित जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी व प्रशासनिक अमला शामिल हुए. कलेक्टर द्वारा क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आला अधिकारियों को एहतियात के लिए दिशा निर्देश भी दिए गये.
जिले के गरीबों के लिए महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का अत्यंत महत्व है. इसलिए आगामी 01 मार्च से प्रारम्भ हो रहें आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान तथा दस्तक अभियान में जो मैदानी अमला एवं विकासखंड स्तरीय पदाधिकारी श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा, उसे पुरस्कृत किया जाएगा और जो वांछित परिणाम देने में लापरवाही दिखाएगा उसे दंडित किया जाएगा. जिससे नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर परिस्थिति में प्राप्त किया जाये. कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने पानसेमल पहुंच कर उक्त घोषणा, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की संयुक्त बैठक में कहीं.
बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश
- 1 मार्च से प्रारम्भ हो रहे आयुष्मान कार्ड बनाने के 1 माह के अभियान की जन-जागृति के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से 3 मार्च को जन जागृति रैलियों का आयोजन संपूर्ण जिले में किया जाए.
- प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन जाए, यह इस अभियान के दौरान सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए सभी अधिकारी स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर कार्य की समीक्षा और मैदानी अमले को मार्गदर्शन प्रदान करेगा.
- जिस क्षेत्र में कार्य में कोताही पाई जाएगी, वहां के मैदानी अमले को तो दंडित किया जाएगा ही, उस क्षेत्र के सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई होगी.
- जिस विकासखंड में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होगी, वहां के खंड स्तरीय पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- इसी प्रकार चल रहे दस्तक अभियान की भी समीक्षा की जाएगी. इस अभियान में होने वाले कार्य में गुणवत्ता का विशेष महत्व है. इसलिए सभी सुनिश्चित करेंगे कि मैदानी अमला सही-सही कार्य कर अच्छी तरह से जानकारियों का संग्रहण करें.