बड़वानी। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रविवार रात करीब 10 बजे कुछ मिनट के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई, जिसके चलते इलाज करवा रहे 5 कोरोना मरीजों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. परिजनों के मुताबिक 10-15 मिनट ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी थी, जिसके कारण 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं प्रशासन मौत के आकंड़ों को लेकर गफलत में नजर आ रहा है. जहां अपर कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने से एक मरीज की मौत हुई है, तो वहीं एसडीएम घनश्याम धनगर ने 3 मरीजों की मौत होना स्वीकार किया है.
- अपर कलेक्टर ने कहा 1 मौत हुई
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में करीब 46 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार जारी है. रविवार रात 10 बजे ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम करीब 10 से 15 मिनट रुक गया, जिसके चलते 5 लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत होने की जानकारी सामने आई है. वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. आनन-फानन में अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं चर्चा के दौरान अपर कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने कहा कि कुछ समय के लिए ऑक्सीजन सप्लाई में देरी हुई थी. जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया है. एक मौत हुई है लेकिन उसका कारण ऑक्सीजन रुकना नहीं दिल का दौरा पड़ना है. जबकि प्रत्यक्षदर्शी 4 से अधिक मौत का दावा कर रहा है.
- एसडीएम ने कहा 3 मौत हुई
जहां अपर कलेक्टर लोकेश जांगिड़ 1 मरीज की मौत होना बता रहे है, वहीं कुछ देर बाद एसडीएम घनश्याम धनगर ने ऑक्सीजन की कमी से 3 लोगों की मौत होना स्वीकार किया.
ऑक्सीजन नहीं मिलने से तड़प-तड़प कर हुई युवक की मौत
जिले में कोरोना संक्रमण के चलते हालात खराब है. ऑक्सीजन और जीवन रक्षक इंजेक्शन का टोटा प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बड़वानी में भी दिखाई दे रहा है. पिछले अप्रैल माह में 3,457 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि प्रतिदिन कोविड से हुई मौतों का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है. प्रशासन साल भर में 53 लोगों की मौत बता रहा है.